अवॉर्ड नाइट में हरनाज का ग्लैमरस अंदाज
67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट में मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने रेड कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरा.
फिल्मफेयर अवॉर्ड में हरनाज कौर संधू रॉयल ब्लू कलर की शाइनी गाउन पहनकर पहुंची थीं.
रॉयल ब्लू कलर की गाउन में हरनाज संधू ने अपने ग्लैरमरस अंदाज से अवॉर्ड शो की शान बढ़ा दी.
गाउन के साथ लुक कंप्लीट करने के लिये मिस यूनिवर्स ने अपने बालों को ओपन रखा था.
ओपन हेयर, ग्लॉसी मेकअप, कानों में ईयररिंग्स पहने हरनाज कौर संधू सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहीं.
मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद हरनाज कौर संधू का वजन काफी बढ़ गया था.
बढ़े वजन के कारण उन्हें बॉडी शेम भी किया गया. पर एक बार फिर उन्होंने खुद को मेंटेन कर लिया है.
हरनाज समय-समय पर अपने स्टनिंग लुक से लोगों को सरप्राइज करती रहती हैं, जैसे कि उन्होंने फिल्मफेयर में कर दिया.