31 August 2022 Source- Instagram 

अवॉर्ड नाइट में हरनाज  का ग्लैमरस अंदाज 

 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट में मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने रेड कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरा. 

Source- Instagram 

फिल्मफेयर अवॉर्ड में हरनाज कौर संधू रॉयल ब्लू कलर की शाइनी गाउन पहनकर पहुंची थीं. 

Source- Instagram 

रॉयल ब्लू कलर की गाउन में हरनाज संधू ने अपने ग्लैरमरस अंदाज से अवॉर्ड शो की शान बढ़ा दी. 

Source- Instagram 

 गाउन के साथ लुक कंप्लीट करने के लिये मिस यूनिवर्स ने अपने बालों को ओपन रखा था. 

Source- Instagram 

ओपन हेयर, ग्लॉसी मेकअप, कानों में ईयररिंग्स पहने हरनाज कौर संधू सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. 

Source- Instagram 

मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद हरनाज कौर संधू का वजन काफी बढ़ गया था.

Source- Instagram 

बढ़े वजन के कारण उन्हें बॉडी शेम भी किया गया. पर एक बार फिर उन्होंने खुद को मेंटेन कर लिया है. 

Source- Instagram 

हरनाज  समय-समय पर अपने स्टनिंग लुक से लोगों को सरप्राइज करती रहती हैं, जैसे कि उन्होंने फिल्मफेयर में कर दिया. 

Source- Instagram 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More