15 Feb 2023 Source -Instagram

नताशा-हार्दिक ही नहीं इन सेलेब्रिटी कपल्स ने भी की है अपने ही पार्टनर से दोबारा शादी, देखें कौन?

अपने ही पार्टनर से दोबारा की शादी 

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने 14 फरवरी को कैथोलिक रीति रिवाज से दोबारा शादी की. कपल ने इससे पहले 2020 में कोर्ट मैरिज की थी.

बीते दो साल में नताशा-हार्दिक ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी यानी अपने बच्चे का भी वेलकम किया. लेकिन इन सब का ग्रैंड सेलिब्रेशन कोरोना की वजह से टला रहा. 

इसलिए हार्दिक-नताशा ने फैसला किया कि वो फिर से ग्रैंड वेडिंग करेंगे. उदयपुर में व्हाइट वेडिंग कर दोनों ने कपल गोल्स सेट कर दिया है. 

लेकिन हार्दिक-नताशा पहले ऐसे कपल नहीं हैं, जिन्होंने अपने ही पार्टनर से दोबारा शादी की है. इससे पहले भी कई कपल ने अपने ही जीवनसाथी से फिर से साथ रहने की कसमें खाई हैं. 

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनु कपूर इसमें पहले नंबर पर आते हैं. अनु कपूर का पत्नी अनुपमा से डिवोर्स तक हो चुका था. लेकिन उन्हें एक्स वाइफ में ही अपना जीवनसाथी नजर आया और दोबारा शादी की. 

इसी लिस्ट में डायरेक्टर संजय गुप्ता का भी नाम आता है. संजय को अपनी एक्स-वाइफ अनु लेखी से अलग होकर समझ आया कि वो उनके बिना नहीं रह सकते. डिवोर्स के पांच साल बाद कपल ने फिर से शादी की.

हॉलीवुड सेलेब्रिटी कपल जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक का भी कुछ ऐसा ही नाता है. दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया, सगाई की, फिर अलग हुए. लेकिन कुछ सालों बाद वापस मिले और 2022 में फिर से शादी की. 

पामेला एंडरसन ने अपने एक्स-हसबैंड रिकी सॉलोमन से 2014 में फिर से शादी की. कपल ने इससे पहले 2007 में शादी की थी और एक साल बाद ही डिवोर्स भी ले लिया था.

फेमस सिंगर एमिनेम ने अपनी पत्नी किम स्कॉट 2001 में तलाक लिया था. दोनों की शादी महज दो साल ही चल पाई थी. लेकिन सिंगर को वापस किम में ही अपना जीवनसाथी नजर आया और दोनों ने फिर से 2006 में शादी की.