हार्द‍िक से तलाक के बाद कितनी बदली नताशा की लाइफ? बोलीं- जब अकेले...

16 Apr 2025

Credit: Instagram

हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक ने अपनी जिंदगी नए सिरे से जीनी शुरू कर दी है.

चर्चा में नताशा की पोस्ट

नताशा बेटे संग अपना ज्यादातर वक्त बिताती नजर आती हैं. साथ ही काम और फिटनेस पर भी फोकस कर रही हैं. 

नताशा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी सुपर एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो पोस्ट शेयर करके अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट फैंस को देती हैं. 

नताशा ने अब अपनी नई पोस्ट में अपनी लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स को फैंस संग शेयर किया है. किसी तस्वीर में वो बेटे संग चिल करती दिखीं, तो किसी फोटो में घर में रिलैक्स करती नजर आईं. 

लेकिन आखिरी तस्वीर में नताशा ने काफी मोटिवेशनल कोट शेयर किया है, जिसे लोग उनकी लाइफ से लिंक कर रहे हैं.

पोस्ट में लिखा- जब आप अकेला महसूस करें तो भगवान पर भरोसा रखें. आगे लिखा है- ईश्वर टूटे हुए दिलों के सबसे करीब होता है और उन लोगों को सुरक्षित रखता है, जिनकी आत्मा टूट चुकी होती है.

नताशा की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस का कहना है कि नताशा एक बेहतरीन मां हैं, जिनका दिल सोने का है. फैंस नताशा को हमेशा खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

बता दें कि नताशा ने साल 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से शादी की थी. इस शादी से कपल का एक बेटा है. मगर दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया. 2024 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.