21 Dec
Credit: Social Media
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और पत्नी नताशा स्तांकोविक के लिए साल 2024 पर्सनल लेवल पर अच्छा नहीं बीता. दोनों ने तलाक ले लिया.
बेटे अगस्त्य की परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं. नताशा, इवेंट्स और म्यूजिक वीडियोज कर रही हैं. फोटोशूट्स करवाती नजर आ रही हैं.
नताशा एक्टिंग फील्ड में उतरने की कोशिश कर रही हैं, जिससे वो पैसा कमा सकें. नताशा का एक सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसका प्रमोशन यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी किया था.
जब एल्विश ने नताशा के सॉन्ग को प्रमोट किया तो फैन्स कयास लगाने लगे कि दोनों के बीच कोई तो बात चल रही है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में एल्विश ने इसपर रिएक्ट किया.
एल्विश ने बताया कि वो गाना उनके भाई ने प्रोड्यूस किया था, जिसके चलते उन्होंने नताशा का सॉन्ग प्रमोट किया. एल्विश ने कहा- नताशा का गाना आया जो अपने भाई के बैनर तले बना था.
"उसके प्रमोशन के लिए गया मैं. मैंने रील बनाई और शाम के समय उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. उस दिन हार्दिक का बर्थडे भी था."
"वीडियो डाली तो हार्दिक के फैन्स एक्टिव हो गए. कहने लगे कि ये तो हार्दिक को पोक कर रहा है. मैं किसी को क्यों पोक करूंगा. मेरा काम है प्रमोशन करना."
"हार्दिक के फैन्स उसकी वाइफ और मुझे दोनों को अब्यूज करने लगे. लोग कहने लगे कि हार्दिक को नताशा चीट कर रही है. मैंने सोचा कि उसका गाना आया है बिचारी का, उसका मैंने प्रमोशन कर दिया."
"इसमें मैंने क्या गलत किया. पब्लिक लेकिन कहने लगी कि नताशा का एल्विश के साथ कुछ सीन चल रहा है. दो लड़का-लड़की साथ खड़े हो तो इसका मतलब ये नहीं कि उनके बीच कुछ चल रहा है."
elvish 1
elvish 1