30 June 2024
Credit: Natasa Stankovic
29 जून 2024 का दिन एतिहासिक रहा. 17 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की. हर कोई इस मोमेंट पर इमोशनल होता नजर आया.
ग्राउंड पर हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा के गले लगकर रोते दिखे. कोहली और राहुल द्रविड़ की आंखों में आंसू थे. रोहित शर्मा ने बार्बाडोस की मिट्टी चखी. जीत का स्वाद चखा.
पूरे देश में जश्न का माहौल था. हर कोई इंडियन क्रिकेट टीम को बधाइयां दे रहा था. अनु्ष्का शर्मा, रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका इस मोमेंट पर इमोशनल नजर आईं.
दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की. बुमराह की पत्नी ने ग्राउंड पर आकर उनका इंटरव्यू लिया. परिवार के साथ वो वक्त बिताते दिखे, लेकिन हार्दिक अकेले नजर आए. पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने चुप्पी साधे रखी.
नताशा ने न तो कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. न ही हार्दिक को वीडियो कॉल कर बधाई दी. यहां तक कि बेटे तक से उन्होंने बात नहीं की.
सिर्फ इतना ही नहीं, स्टेडियम में नताशा, हार्दिक को सपोर्ट करने भी नहीं पहुंची थीं. नताशा का ये रवैया देख फैन्स का कहना है कि कहीं दोनों अलग तो नहीं हो गए.
जो पहले खबरें आई थीं, उसमें बताया जा रहा था कि हार्दिक और नताशा ने अलग होने का फैसला लिया है. बाद में खबरें आईं कि दोनों की ये खबरें महज एक पीआर स्टंट था.
पर अबतक न तो हार्दिक ने और न ही नताशा ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. कहीं भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
तलाक की खबरों पर तो नहीं, लेकिन जिन लोगों ने हार्दिक को ट्रोल किया था. उसपर क्रिकेटर ने जवाब में कहा- मैंने बहुत कन्ट्रोल किया, जब मुझे रोना भी था मैं नहीं रोया. क्योंकि मुझे लोगों को नहीं दिखाना था.