(Source: Instagram)
12 Feb, 2023
दूसरी बार शादी करेंगे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, नताशा संग फिर से लेंगे सात फेरे! 1 बच्चे के हैं पिता
दूल्हा-दुल्हन बनेंगे नताशा-हार्दिक
नताशा स्टेनकोविक ने 3 साल पहले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग इंटीमेट वेडिंग की थी. एक्ट्रेस ने अचानक शादी करके सभी को हैरान कर दिया था.
Pic Credit: urf7i/instagram
साल 2020 में हार्दिक पांड्या संग शादी करने के साथ नताशा ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान किया था.
दोनों की इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अब कपल को लेकर नई खबर सामने आ रही है.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या और नताशा एक बार फिर एक दूसरे से दूसरी बार शादी करने वाले हैं.
नताशा और हार्दिक की पहली शादी काफी इंटीमेट तरीके से हुई थी. ऐसे में कपल इस बार ग्रैंड अंदाज में दोबारा शादी की कस्में खाना चाहता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो लवबर्ड्स नताशा और हार्दिक उदयपुर में वैलेंटाइन डे के खास मौके पर ग्रैंड सेरेमनी में शादी रचाएंगे.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि नताशा और हार्दिक की शादी की रस्में 13 फरवरी से शुरू होंगी और वेडिंग फंक्शन्स 16 फरवरी तक चलेंगे.
चर्चा है कि नताशा और हार्दिक इस बार व्हाइट वेडिंग करना चाहते हैं.
शादी से पहले दोनों की हल्दी, संगीत और मेहंदी की रस्में भी होंगी. दोनों की शादी की तैयारियां काफी पहले से शुरू हो गई थीं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हार्दिक पांड्या की दुल्हनिया नताशा अपनी शादी में व्हाइट गाउन पहनेंगी. दोनों की शादी के लिए आप कितना एक्साइटेड हैं?
ये भी देखें
खुद को भूतनियों से घिरा पाकर घबराए संजय दत्त, उड़ी हवाइयां, देखकर यूजर्स बोले- अरे बाबा
इंडस्ट्री में आउटसाइडर होकर दीपिका ने सहीं मुश्किलें, टॉप पर होकर भी हैं अकेली?
51 की मलाइका की जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार, बदलना होगा नाम-घर! मिली सलाह
'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने को कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम