बेटे संग नताशा-हार्द‍िक ने मनाई मेहंदी की रस्म, प्यार में डूबा कपल, किया Kiss

Heading 3

Supporting Text (span) Supporting Text (span)

20 Feb 2023 PC: Instagram
Photo Credit: Yogen Shah Photo Credit: Yogen Shah

Heading 2

Heading 1

Supporting Text (span)

गॉर्जियस एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या इन दिनों एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से खोए हुए हैं. 

नताशा और हार्दिक ने 14 फरवरी को दूसरी बार शाही अंदाज में शादी रचाई. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

कपल ने अब अपनी हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं.

हल्दी के फंक्शन में हार्दिक पंड्या पिंक कुर्ते और व्हाइट पायजामे में हैंडसम हंक लग रहे हैं. 

हार्दिक अपने दो साल के बेटे के साथ ट्विनिंग कर रहे हैं. तस्वीरों में फादर-सन की बॉन्डिंग फैंस के दिल जीत रही है. 

वहीं, दुल्हन नताशा येलो कलर के शरारा सूट में गॉर्जियस लग रही हैं. ओपन हेयर और लाइट मेकअप में नताशा का लुक देखने लायक है. 

नताशा और हार्दिक के चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ नजर आ रहा है. दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं. 

Heading 2

हल्दी-मेहंदी की रस्म में नताशा और हार्दिक एक दूसरे संग रोमांटिक होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

एक तस्वीर में कपल एक दूसरे की बाहों में प्यार में डूबा दिख रहा है. हार्दिक नताशा को प्यार से kiss कर रहे हैं. 

कुछ ही मिनटों में कपल की हल्दी-मेहंदी की रोमांटिक तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. 

फैंस कपल के रोमांस और जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा ऐसे ही साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.