17 JULY 2025
Photo: Instagram @geetabasra
एक्ट्रेस गीता बसरा क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं. अब उन्होंने एक नई शुरुआत की है.
Photo: Instagram @geetabasra
गीता ने पति के साथ मिलकर अपना पॉडकास्ट शुरू किया है. जहां उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह के बारे में बात की.
Photo: Instagram @geetabasra
गीता ने बताया कि वो सभी क्रिकेटर और उनकी पत्नियों से बात करना चाहती हैं, क्योंकि वो सुप्रीम पावर होती हैं, जो हमेशा अन-नोटिस रह जाती हैं.
Photo: Instagram @geetabasra
गीता बोलीं- मैंने दो साल पहले हरभजन से कहा कि मैं एक ऐसा शो करना चाहती हूं, जहां मैं उन महिलाओं के बारे में जान सकूं जो सक्सेसफुल आदमियों के पीछे होती हैं.
Photo: Instagram @geetabasra
मैंने भज्जी से बात की और वो भी मान गए, क्योंकि हम उस जर्नी को देखना चाहते हैं, जिससे हम गुजरे हैं. मेरे जैसी और भी महिलाएं हैं जो उन मर्दों के पीछे हैं.
Photo: Instagram @geetabasra
ये कहानी सही में किसी को पता नहीं है, कि स्टैंड में बैठकर चीयर करना, कितनी मन्नतें मांगते हैं, कितनी दुआएं मांगते हैं ताकि हमारे पति को सफलता मिले.
Photo: Instagram @geetabasra
और ये वो चीज है जो कभी नोटिस नहीं होती, लेकिन यहीं से आखिर 'बॉस कौन है' की बात शुरू होती है.
Photo: Instagram @geetabasra
गीता बसरा की बातों से यूजर्स भी सहमति जता रहे हैं. उनका कहना है कि पत्नियां हमेशा क्रिकेटर की पत्नी के नाम से जानी जाती हैं, जो कि गलत है.
Photo: Instagram @geetabasra