30 May 2025
Credit: SOCIAL MEDIA
पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ एक टॉक शो लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम 'हूज द बॉस' है.
इस शो को हरभजन और गीता दोनों ही होस्ट करेंगे. जिसमें क्रिकेटर्स और उनकी पत्नी को लेकर चर्चाएं होगी.
इस शो के लॉन्चिंग के दौरान हरभजन ने अपनी बायोपिक के बारे बात की और बताया कि किस एक्टर वो अपनी फिल्म में देखना चाहेंगे.
हरभजन सिंह ने कहा कि विक्की कौशल उनकी बायोपिक के लिए एक दम परफेक्ट हैं. वो शानदार हैं, पंजाबी हैं और बोल-चाल एक दम सेम है.
वहीं गीता ने भी हरभजन की बात पर सहमती जताई. उन्होंने कहा - हम दोनों को लगता है कि विक्की बेस्ट रहेंगे. वो अच्छे एक्टर्स में से एक हैं.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब हरभजन सिंह ने विक्की का नाम लिया है. इससे पहले भी वो कई बार विक्की का नाम ले चुके हैं.
हरभजन सिंह ने कहा था कि 'बायोपिक बनेगी, लेकिन कब बनेगी ये पता नहीं है. एक दो अच्छी कहानियां हैं, जिसे में दुनिया के सामने लाना चाहता हूं.
बता दें कि एमएस धोनी, कपिल देव, मोहम्मद अजरुद्दीन जैसे कई क्रिकेटर्स पर बायोपिक फिल्में बन चुकी है. अब भज्जी ने अपनी बायोपिक पर बात की हैं.