फोटो: इंस्टाग्राम
'द कपिल शर्मा शो' में हाल ही में अपकमिंग पंजाबी फिल्म Carry On Jatta 3 की स्टारकास्ट पहुंची.
प्यार में हरभजन सिंह का टूटा था दिल?
कपिल के शो में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा, कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी, कविता कौशिक ने खूब समा बांधा. कपिल ने कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी से उनकी लव लाइफ के बारे में भी सवाल किए.
कपिल ने गुरप्रीत घुग्गी से पूछा कि शादी से पहले उनकी कितनी गर्लफ्रेंड्स थीं? इस सवाल पर कॉमेडियन शरमा गए. उन्होंने कहा- मैं ब्लश करने की प्रैक्टिस कर रहा हूं.
इसके बाद गुरप्रीत घुग्गी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह की लव लाइफ को लेकर दिलचस्प किस्सा सुना दिया.
कैसेट्स और DVD के दौर पर बात करते हुए गुरप्रीत घुग्गी को हरभजन सिंह की याद आ गई. उन्होंने कहा- मुझे आज भी याद है हरभजन सिंह करियर की शुरुआत में एक लड़की को पसंद करते थे.
'वो लड़की उनकी पड़ोसी थी. दोनों अपने-अपने घऱ की छत से इशारों में बातें किया करते थे. '
'15 दिन के बाद उस लड़की ने हरभजन सिंह को एक कैसेट दिखाई. कैसेट देखकर हरभजन खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. '
'हरभजन को लग रहा था कि कैसेट में लव सॉन्ग्स होंगे. लेकिन वो मेरी कॉमेडी की कैसेट्स थीं. हरभजन मुझसे इतना नाराज हो गए, उन्होंने कहा कि मैंने उनकी लव स्टोरी बर्बाद कर दी.'
हरभजन सिंह की बात करें तो वो अब अपनी पत्नी गीता बसरा संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. कपल के दो बच्चे भी हैं.