25 June 2025
Credit: @harbhajan3, @geetabasra
हरभजन सिंह और गीता बसरा ने 2015 में शादी की थी. सालों बाद भी उनकी जोड़ी हिट है. कपल ने सक्सेसफुल मैरिड लाइफ पर बात की है.
ईटाइम्स संग बातचीत में कपल ने अपने रिलेशनशिप के मजबूत रहने के सीक्रेट खोले हैं. हरभजन ने कहा- शादी निभाने के लिए कुछ नजरअंदाज और कुछ बर्दाश्त करना पड़ता है.
बाकी प्यार मोहब्बत तो चलती रहती है शादी में. लेकिन अगर इन दो बातों को फॉलो कर लो, तब तो शादी टिक जाती है.
वहीं गीता बसरा का मानना है शादीशुदा लाइफ जीना मेहनत का काम है. इसे आप ग्रांटेड नहीं ले सकते. शादी और बच्चे होना बस एक शुरुआत है.
हरभजन ने कहा कि रिश्ते को तोड़ना आसान है. लेकिन शादी क्रिकेट मैच की तरह नहीं है, जहां आप ये सोचें कि अब और नहीं खेलना है.
ये नहीं कह सकते कि मुझे और टेस्ट मैच नहीं खेलना है. हर रिश्ते के अपने उतार चढ़ाव होते हैं. इस पर लगातार काम करना पड़ता है.
गीता और हरभजन ने बताया कि वो विराट कोहली-अनुष्का शर्मा को एडमायर करते हैं. उनके मुताबिक वो आइडल कपल हैं.
गीता ने बताया कि शुरुआत में उनके बीच कल्चरल डिफरेंस, करियर बैकग्राउंड को लेकर चैलेंज थे. उनकी परवरिश अलग तरह की थी. उनके विचार अलग थे.
गीता और हरभजन की शादी को 10 साल हो गए हैं. उनके दो बच्चे हैं. एक्ट्रेस ब्रेक के बाद इंडस्ट्री में कमबैक करने को तैयार हैं.