सुष्मिता से करिश्मा तक, ये हैं बॉलीवुड की सिंगल मदर्स

08 May, 2022

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने दम पर बच्चों की परवरिश की है.

Pc: Amrita singh instagram

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की, लेकिन उन्होंने दो बेटियों को गोद लेकर अकेले उनकी परवरिश की है.

Pc: Sushmita Sen instagram

रवीना टंडन ने 2004 में अनिल ठडानी से शादी की, लेकिन उससे पहले वह दो बेटियों को गोद ले चुकीं थीं. आज रवीना के चार बच्चे हैं.

Pc: Raveena Tandon instagram

90s की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने अशोक ठेकरिया से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी हुई. 

Pc: Poonam Dhillon instagram

तलाक के बाद भी पूनम ने अपनी बेटी की अच्छे से परवरिश कर उन्हें बड़ा किया.

Pc: Poonam Dhillon instagram

नीना गुप्ता का वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर था, शादी से पहले ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. 

Pc: Neena Gupta instagram

ब्रेकअप के बाद नीना ने सिंगल मदर बन बेटी का ख्याल रखा. आज बेटी मसाब एक बड़ी डिजाइनर हैं.

Video Credit: Neena Gupta instagram

सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए. 

Pc: Amrita Singh instagram

तलाक के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चों को बड़ा किया और आज सारा और इब्राहिम दोनों ही अपने करियर में ऊंचाइयों को छू रहे हैं.

Pc: Sara Ali Khan instagram

शादी के बाद करिश्मा कपूर का बिजनेसमैन संजय कपूर से तलाक हो गया था.

Pc: Karishma Kapoor instagram

उनसे हुए दो बच्चे समायरा और कियान की करिश्मा अकेले मुंबई रहकर परवरिश कर रही हैं.

Pc: Karishma Kapoor instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More