बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने दम पर बच्चों की परवरिश की है.
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की, लेकिन उन्होंने दो बेटियों को गोद लेकर अकेले उनकी परवरिश की है.
रवीना टंडन ने 2004 में अनिल ठडानी से शादी की, लेकिन उससे पहले वह दो बेटियों को गोद ले चुकीं थीं. आज रवीना के चार बच्चे हैं.
90s की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने अशोक ठेकरिया से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी हुई.
तलाक के बाद भी पूनम ने अपनी बेटी की अच्छे से परवरिश कर उन्हें बड़ा किया.
नीना गुप्ता का वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर था, शादी से पहले ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया.
ब्रेकअप के बाद नीना ने सिंगल मदर बन बेटी का ख्याल रखा. आज बेटी मसाब एक बड़ी डिजाइनर हैं.
सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए.
तलाक के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चों को बड़ा किया और आज सारा और इब्राहिम दोनों ही अपने करियर में ऊंचाइयों को छू रहे हैं.
शादी के बाद करिश्मा कपूर का बिजनेसमैन संजय कपूर से तलाक हो गया था.
उनसे हुए दो बच्चे समायरा और कियान की करिश्मा अकेले मुंबई रहकर परवरिश कर रही हैं.