फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
18 नवंबर 2022
जीनत अमान: 70s में सफेद साड़ी में लगाया 'सेन्शुअस' लुक का तड़का
70 के दशक से लेकर जब भी बोल्ड लुक्स की बात होती है, तब हमेशा जीनत अमान का जिक्र होता है.
हो भी क्यों ना...आखिर जीनत उस जमाने की ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिसनें अपने स्टाइल से ट्रेंड सेट कर दिए थे.
उस वक्त जब एक्ट्रेसेज पर तमाम तरह की बंदिशें हुआ करती थीं, तब जीनत स्क्रीन पर हर रूल तोड़ती दिखाई देती थीं.
जीनत ने फिल्मों में बिकिनी से लेकर मोनोकिनी तक बेबाक तरह से पहने हैं.
फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत सिर्फ सफेद साड़ी पहने दिखीं थीं.
मामूली सी सफेद साड़ी को भी उन्होंने बेहद सेन्शुअस लुक में बदल दिया था.
अगर हम कहें कि बॉलीवुड में बोल्डनेस की शुरुआत जीनत ने की, तो गलत नहीं होगा.
फिल्मों में आने से पहले वह एक मैगजीन में बतौर पत्रकार काम कर रही थीं.
जीनत ने जब अपना प्रफेशन बदला तो अंदाज भी बदल दिया.
ये भी देखें
'10 साल छोटी है, सबसे बदतमीज है अशनूर', बोलीं तान्या, बिग बॉस में शुरू पंगा
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत