थलापति विजय यानी जोसफ विजय साउथ के बिगेस्ट सुपरस्टार में गिने जाते हैं. आज वो अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
कैसे थलापति बने विजय
विजय बचपन में काफी चंचल, बहुत ज्यादा बोलने वाले और शरारती स्वभाव के थे. लेकिन उनकी छोटी बहन विद्या का दो साल की उम्र में देहांत हो गया.
विजय को इस बात से गहरा सदमा पहुंचा था. विजय अपनी बहन को इतना प्यार करते थे कि बड़े होकर उनके नाम पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी विद्या-विजय शुरू की.
विजय ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. लेकिन उनके रास्ते का रोड़ा खुद उनके पिता एस ए चंद्रशेखर बने, जो कि एक डायरेक्टर हैं.
विजय ने अपने करियर में बेहद शानदार फिल्में की, लेकिन फिर भी उन्हें उनके पिता के नाम से जाना जाता. पिता का सुपरहिट करियर बेटे के रास्ते का रोड़ा बन रहा था.
नेपोटिज्म से जहां कई स्टार किड्स को फायदा होता है, वहीं विजय को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी, और सुपरस्टार खिताब अपने नाम किया.
विजय साउथ के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उनका नाम सात बार फोर्ब्स की पॉपुलर एक्टर लिस्ट में शुमार हो चुका है. वे अब तक 64 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
लेकिन इस सुपरस्टार का दिल कितना सादा है, इस बात से पता चलता है कि वे अपनी एक फैन को देखते ही दिल दे बैठे थे. और उसी से शादी भी की.
विजय और पत्नी संगीता सोर्नालिंगम की कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है. दोनों ने ड्रीम वेडिंग की थी. कपल के दो बच्चे हैं- जेसन और दिव्या.