साउथ की मशहूर एक्ट्रेस राधा 3 जून को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. राधा केरल के त्रिवेंद्रम जिले के कल्लारा से ताल्लुक रखती हैं, जिन्होंने 80s में अपनी फिल्मों से साउथ इंडस्ट्री पर राज किया.
हैप्पी बर्थडे राधा
कन्नड़, तेलुगू और मलयालम सिनेमा में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाली राधा ने 1991 में होटल व्यापारी राजसेकरन नायर से शादी रचाई थी.
राजसेकरन से शादी के बाद वो तीन बच्चों कार्तिका नायर, तुलसी नायर और विग्नेश की मां बनीं. राधा की तरह उनकी बेटियां भी एक्टिंग में अपने टैलेंट का जौहर दिखा रही हैं.
शादी और बच्चे होने के बाद राधा ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह से कटआउट हो गईं. फैंस ने उनसे फिल्म करने की मांग भी की, लेकिन उन्होंने कहा कि अब उनके पास वक्त नहीं है.
एक्टिंग छोड़ने के बाद अब वो केरल, मुंबई और चेन्नई में अपना बिजनेस संभाल रही हैं.
हालांकि, वो अब भी डांस रियलिटी शो से जुड़ी हुई हैं. वो स्टार विजय के शो 'जोड़ी नंबर वन' सीजन 7 और 8 में जज के तौर पर नजर आई थीं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर वहां तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ नई-पुरानी यादें शेयर करती रहती हैं.
2021 में राधा और उनके पति राजसेकरन नायर ने राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली.
साउथ मूवीज के अलावा वो 'बेवफा सनम', 'विक्की दादा', 'फूल और पत्थर', 'फौलादी मुक्का' जैसी हिंदी फिल्में में भी नजर आई थीं.