17 साल के बेटे की मां हैं सोनाली, फिटनेस का क्या है सीक्रेट?
सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में शुमार है, जिनके नाम से ही लोगों के दिल धड़कने लगते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसोनाली ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं, जिनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर होते हैं.
47 साल की एक्ट्रेस आज भी बेहद यंग लगती हैं. उन्हें देख के आप कह नहीं पाएंगे कि वो एक 17 साल के बेटे की मां हैं.
सोनाली के जीवन में एक दुखद मोड़ आया जब 2018 में उन्हें हाई ग्रेड कैंसर डाइग्नोस हुआ.
तब भी सोनाली टूटी नहीं, उन्होंने जिंदादिली से इस खतरनाक बीमारी का सामना किया.
सोनाली ने ट्रीटमेंट के दौरान अपने शरीर में होते बदलाव और गिरते बालों को भी हाई स्पिरिट से वेलकम लिया.
हालांकि अब सोनाली बिल्कुल ठीक हो चुकी हैं, और अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं.
सोनाली इंडस्ट्री में अब भी एक्टिव हैं, वो कई रिएलिटी शोज जज कर चुकी हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसोनाली रोज एक्सर्साइज करती हैं, टोन्ड बॉडी और ग्लोइंग स्किन के लिए बैलेंस डायट लेती हैं.