16 May, 2022

बिकिनी से लहंगे तक, सोनल चौहान के 20 ग्लैमरस लुक्स

सोनल चौहान आज यानी 16 मई को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

वह बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

आए दिन फैन्स के साथ वह ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

सोनल चौहान पर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक दोनों फबते हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram


  रेड सूट में सोनल बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

एक्ट्रेस साड़ी को भी बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हुई नजर आती हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

इस लहंगे में सोनल परियों जितनी ग्लैमरस लग रही हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

इस तस्वीर में भी सोनल पर लहंगा बेहद फब रहा है.

Pic credit: sonalchauhan instagram

बिकिनी अवतार में एक्ट्रेस का कोई मुकाबला ही नहीं है.

Pic credit: sonalchauhan instagram


कैजुअल लुक में सोनल समुद्र किनारे बोट पर चिल करती नजर आ रही हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

सोनल दर्शकों से अपनी बेडरूम तस्वीरें भी शेयर करने से नहीं हिचकती हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

इस नाइट वियर में एक्ट्रेस बेहद सिजलिंग नजर आ रही हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

सोनल अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती नजर आती हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो सकता है.

Pic credit: sonalchauhan instagram

इस आउटफिट में जन्नत गर्ल बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

जन्नत गर्ल की इस तस्वीर को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था.

Pic credit: sonalchauhan instagram

इस बिकिनी लुक में सोनल बेहद शानदार तरीके से अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं.

Pic credit: sonalchauhan instagram

सिंपल लुक में भी सोनल बेहज खूबसूरत नजर आती हैं.

Video credit: sonalchauhan instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More