सोनल चौहान आज यानी 16 मई को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.
वह बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं.
आए दिन फैन्स के साथ वह ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
सोनल चौहान पर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक दोनों फबते हैं.
रेड सूट में सोनल बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.
एक्ट्रेस साड़ी को भी बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हुई नजर आती हैं.
इस लहंगे में सोनल परियों जितनी ग्लैमरस लग रही हैं.
इस तस्वीर में भी सोनल पर लहंगा बेहद फब रहा है.
Pic credit: sonalchauhan instagramबिकिनी अवतार में एक्ट्रेस का कोई मुकाबला ही नहीं है.
कैजुअल लुक में सोनल समुद्र किनारे बोट पर चिल करती नजर आ रही हैं.
सोनल दर्शकों से अपनी बेडरूम तस्वीरें भी शेयर करने से नहीं हिचकती हैं.
Pic credit: sonalchauhan instagramइस नाइट वियर में एक्ट्रेस बेहद सिजलिंग नजर आ रही हैं.
Pic credit: sonalchauhan instagramसोनल अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती नजर आती हैं.
Pic credit: sonalchauhan instagramएक्ट्रेस के इस लुक को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो सकता है.
Pic credit: sonalchauhan instagramइस आउटफिट में जन्नत गर्ल बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
Pic credit: sonalchauhan instagramजन्नत गर्ल की इस तस्वीर को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था.
Pic credit: sonalchauhan instagramइस बिकिनी लुक में सोनल बेहद शानदार तरीके से अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं.
Pic credit: sonalchauhan instagramसिंपल लुक में भी सोनल बेहज खूबसूरत नजर आती हैं.
Video credit: sonalchauhan instagram