22 Mar, 2023 Source - Instagram

'एक्टिंग नहीं आती', जब स्मृति ईरानी को किया गया रिजेक्ट, एकता कपूर ने बनाया स्टार

इस शो ने दी पहचान

पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 23 मार्च को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने एक्टिंग से लेकर राजनीति तक लंबा सफर तय किया है. 


दिल्ली में जन्मीं स्मृति ईरानी ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. 1998 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया. वो फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन विनर नहीं पाईं. 


इसके बाद उन्होंने 2000 में टेलीविजन सीरियल 'हम है कल आज कल और कल' के साथ अपने करियर की शुरुआत की. फिर उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का ऑडिशन देने का मौका मिला. 


'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के ऑडिशन में स्मृति ईरानी को रिजेक्ट कर दिया गया. पर एकता कपूर को उनकी स्माइल काफी पसंद थी, उन्हें पता था कि  तुलसी विरानी के रोल के लिए वो फिट हैं. 


शो की टीम ने एकता से कहा कि स्मृति ईरानी को एक्टिंग नहीं आती. पर एकता ने लोगों की नहीं, बल्कि अपने दिल की सुनी. उन्होंने सबके खिलाफ जाकर स्मृति ईरानी को शो के लिए साइन किया. 


कॉफी विद करण में स्मृति ईरानी इस बात का जिक्र कर चुकी हैं. स्मृति ने ये भी बताया था कि उन्होंने शादी वाले दिन शो की शूटिंग शुरू की और डिलीवरी के लास्ट डे तक वो शूटिंग करती रहीं. 


एकता कपूर ने स्मृति ईरानी के टैलेंट पर भरोसा दिखाया. इसके बाद वही हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' घर घर में लोकप्रिय हो गया. 


इस शो ने स्मृति ईरानी को रातोरात स्टार बना दिया. एक्टिंग में नाम कमाने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और वहां भी सफलता के झंडे गाड़ दिए. 


वक्त बदला, लेकिन  स्मृति ईरानी और एकता कपूर की दोस्ती आज भी कायम है. दोनों एक-दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. 


2001 में स्मृति ने जुबिन ईरानी से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं - जोहर ईरानी और जोइश ईरानी. हैप्पी बर्थडे स्मृति ईरानी.