बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी 29 अप्रैल को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके हैं. पर उनका ये सफर आसान नहीं रहा है.
एक्टर का जन्म यूपी के छोटे से गांव बलिया में हुआ था. वो चार्टर्ड अकाउंटेंसी के बैकग्राउंड वाले परिवार से आते हैं, जिसका बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था.
एक्टर ने 2016 में यू ट्यूब पर 'लाइफ सही है' वेब सीरीज से एक्टिंग की शुरुआत की थी. सीरीज में एक्टर की एक्टिंग की तारीफ हुई, तो उन्हें दूसरा सीजन भी ऑफर हुआ.
पर सिद्धांत ने लव रंजन से कहा कि वो दूसरा सीजन नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें फिल्म करनी है. इसके बाद उन्होंने मार्शल आर्ट्स और जिमनास्टिक्स सीखना शुरू किया.
सिद्धांत को लगा कि वो मार्शल आर्ट्स सीखकर बॉलीवुड के एक्शन हीरो बन जाएंगे. पर ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में टाइगर श्रॉफ ने एंट्री ले ली थी.
खैर, एक्टर की लाइफ आगे बड़ रही थी. उन्हें अमेजन प्राइम पर 'इनसाइड एज' में काम करने का मौका मिला.
एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, वो रियल एक्टिंग करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने 'इनसाइड एज' की शूटिंग के दौरान थप्पड़ भी खाए.
'इनसाइड एज' पर बात करते हुए सिद्धांत ने इंटरव्यू में कहा था, मुझे सेट पर 14 बार थप्पड़ खाने पड़े, क्योंकि मैं पूरी तरह से मेथेड एक्टिंग करना चाहता था.
इसके बाद सिद्धांत 2019 में रणवीर सिंह के साथ 'गली बॉय' फिल्म में नजर आए. उन्होंने फिल्म में एमसी शेर का रोल अदा किया था.
वो एमसी शेर के रोल में ऐसा डूबे कि हर कोई उनका फैन हो गया. वहीं अब वो जल्द ही युधरा और 'खो गए हम कहां' जैसी मूवी में नजर आने वाले हैं. हैप्पी बर्थडे स्टार.