बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी 28 अप्रैल को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वो '3 इडियट्स', 'स्टाइल' और 'रंग दे बसंती' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
शरमन उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने 'हेट स्टोरी 3' में जरीन खान के साथ जमकर बोल्ड सीन दिए थे.
बोल्ड सीन पर बात करते हुए एक्टर ने कहा था, ये मेरा काम है. मुझे बोल्ड सीन करने में कोई परेशान नहीं हुई. जरीन खान ने भी काफी सपोर्ट किया.
पर्दे पर बोल्ड सीन करने में शरमन को भले ही परेशानी नहीं हुई, लेकिन उनकी बेटी खयाना को इससे दिक्कत थी. एक्टर ने ट्रेलर लॉन्च पर इसका जिक्र भी किया था.
शरमन का कहना था, फिल्म का सीन देखने के बाद उनकी बेटी ने उनसे कहा कि आप इतने गंदे सीन क्यों कर रहे हैं. एक्टर उस समय अपनी बेटी को नहीं समझा सके.
पर उनकी एक कजिन ने उसे समझाया कि डायरेक्टर की डिमांड पर इस तरह के सीन करने पड़ते हैं. ये उनका काम है. तब जाकर कहीं वो अपनी बेटी को समझा पाए.
जरीन खान के बाद एक्टर अल्ट बालाजी की सीरीज बारिश 2 में आशा नेगी के साथ भी किसिंग सीन करते नजर आए.
शरमन जोशी ने साल 2000 बॉलीवुड विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की थी. शरमन-प्रेरणा तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं.
2005 में उनकी बेटी ख्याना हुई. इसके बाद वो 2009 दो ट्विन्स बच्चों विहान और वरयान के पिता बने.