अंदर से इतना आलीशान है सलमान खान का फार्म हाउस, PHOTOS
27 दिसंबर को सलमान खान अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. सलमान के फैंस के लिए उनका जन्मदिन किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है.
बॉलीवुड सुपरस्टार के बर्थडे पर हम भी फैंस के लिए एक सरप्राइज लेकर आए हैं. सलमान के बर्थडे पर देखें उनके पनवेल फार्म हाउस की इनसाइड फोटोज.
एक या दो साल पहले सलमान खान ने पनवेल में ये फार्म हाउस अपनी छोटी बहन अर्पिता के नाम पर लिया था.
150 एकड़ में फैला सलमान खान का लग्जरी फार्म हाउस काफी बड़ा है, जिसके आसपास घने जंगल हैं.
सलमान ने अपने लग्जरी फार्म हाउस में किसी भी चीज की कमी नहीं रखी है. फार्म हाउस के अंदर जिम भी बना हुआ है, जिसमें हर जरूरी इक्विपमेंट है.
लॉकडाउन में सलमान ने फार्म हाउस में काफी वक्त गुजारा था. किसी का बर्थडे हो या त्यौहार. सलमान और उनकी फैमिली के ज्यादातर सेलिब्रेशन यहीं होते हैं.
सलमान का फार्म हाउस अंदर से काफी खूबसूरत है, जिसे देख कर पता चलता है कि एक्टर ने इस पर काफी पैसा खर्च किया है.
फार्म हाउस में एक गार्डन एरिया भी बनाया गया. जहां बैठ कर सलमान और उनकी फैमिली अकसर चाय की चुस्कियां लेते देखे जाते हैं.
फार्म हाउस में सलमान खान खुद से खेती करते और फल-सब्जियां उगाते हैं. उन्होंने कई बार फोटो और वीडियो शेयर कर इसकी झलक भी दी है.