40 साल बड़े एक्टर संग इंटीमेट सीन देने में नहीं एक्ट्रेस को परेशानी, बताया क्यों?
ओटीटी की 'क्वीन' रसिका दुग्गल आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
रसिका ने कई सालों तक बॉलीवुड में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान मिर्जापुर सीरीज से मिली.
मिर्जापुर में रसिका ने बीना त्रिपाठी का रोल निभाया और स्क्रीन पर काफी बोल्ड सीन्स दिए.
मिर्जापुर में रसिका का रोल भले ही छोटा था, लेकिन उनके इंटीमेट सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
मिर्जापुर में एक्ट्रेस ने अपने से करीब 40 साल बड़े एक्टर संग इंटीमेट सीन्स दिए, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
रसिका ने बोल्ड सीन्स करने पर कहा था- मैं किसी सीन को उनकी बोल्डनेस पर कैटेगराइज नहीं करती.
'महिला और पुरुष के बीच लव रिलेशनशिप में ये बहुत नॉर्मल है.अगर स्टोरी के हिसाब से ऐसे सीन्स मुझे समझ आते हैं और इन्हें खूबसूरती से शूट किया गया है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. '
रसिका दुग्गल आज 38 साल की हो गई हैं. लेकिन उनकी फिटनेस देखकर एक्ट्रेस की उम्र का अंदाजा नहीं होगा.
रसिका रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस भी हैं. इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक वे हर आउटफिट में जलवे बिखेरती हैं.
रसिका के सिजलिंग अंदाज और टोंड फिगर पर लोग फिदा रहते हैं. आपको कितनी पसंद हैं रसिका दुग्गल?