54 के हुए आर माधवन, पत्नी ने लुटाया प्यार, शेयर की पारिवारिक जश्न की तस्वीरें

2 JUNE 2025

Credit: @msaru15

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन का आज जन्मदिन है. वो 54 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

54  के हुए आर माधवन

माधवन के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनकी पत्नी सरिता ब्रिजे माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपने पति को जन्मदिन की बधाई दीं है.

सरिता ने एक वीडियो कोलाज पोस्ट किया है. जिसमें उनके बेटे वेदांत माधवन के साथ उनके प्यारे यादगार पलों को कैद किया गया है.

इस वीडियो में एक्टर माधवन की भी एक क्लिक शामिल थी. जिसमें वह विश मांगते हुए, अपने जन्मदिन की मोमबत्तियां बुझा रहे थे.

सरिता ने पति माधवन के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'हर गुजरते दिन के साथ मैं तुमसे और भी प्यार करती हूं. मेरे हमेशा के साथी को जन्मदिन की बधाई.

सरिता ने आगे लिखा - आप दुनिया की सारी खुशियां और सफलता के हकदार हैं. एक अद्भुत पति, पिता और दोस्त होने के लिए थैंक यू. आपसे प्यार करती हूं'

बता दें कि 10 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद आर माधवन और सरिता ने 1999 में शादी कर ली थी. दोनों की शादी को करीब 25 साल हो गए हैं.

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में आर माधवन को अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ फिल्म केसरी चैप्टर 2 में देखा गया था.

अब वो जल्द ही अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ 'दे दे प्यार दे 2' में दिखाई देंगे. साथ ही रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के साथ 'धुरंधर' में भी दिखाई देंगे.