मुझ जैसे से शादी करोगी? जब प्रियंका से बोले SRK, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

फोटोज- इंस्टाग्राम

18 July 2023

एक वक्त था जब प्रियंका और शाहरुख की कैमेस्ट्री को स्क्रीन पर देख लोगों ने मान लिया था कि दोनों के बीच पर्सनली भी बहुत कुछ है.

शाहरुख का मैरिज प्रपोजल

लेकिन वहीं एक दौर ऐसा भी था जब बॉलीवुड के किंग खान ने 18 साल की देसी गर्ल को इनडायरेक्टली शादी के लिए प्रपोज कर डाला था. 

डायरेक्टली घुटनों पर बैठकर ना सही, पर मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट के दौरान ही सही शाहरुख ने प्रियंका से शादी को लेकर सवाल पूछ लिया था. 

मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट 2000 में प्रियंका जहां कंटेस्टेंट थीं, वहीं शाहरुख जजेस में से एक थे. एक्टर ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया. 

शाहरुख बोले- अगर आपको इनमें से किसी से शादी करनी हो, तो आप किसे चूज करेंगी? मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसा स्पोर्टमैन, जो आपको दुनिया भर में ले जाए, देश को प्राउड फील कराए.

या फिर मेरे जैसे से शादी करोगी, जो कि एक फिल्मस्टार हो, जिसके पास आपको ऐसे काल्पनिक शादी के सवाल देने के अलावा कुछ ना हो.  

जवाब में प्रियंका ने कहा- अगर मुझे इनमें से कोई चूज करना हो तो मैं स्पोर्ट्समैन को पसंद करूंगी. ताकि जब वो घर वापस आएं, तो मैं उन्हें कह सकूं कि मैं हूं तुम्हें सपोर्ट करने के लिए तुम पर प्राउड करने के लिए. 

हालांकि प्रियंका के इस जवाब से शाहरुख को तो ना ही सुनने को मिला, लेकिन ऑडियन्स में बैठे सभी लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की, और खूब तालियां बजाई.