बॉलीवुड की सबसे मशहूर मां, जिसे इस अवतार में पहले कभी नहीं देखा होगा
बॉलीवुड की फेमस मां निरूपा राय को कोई ना जानता हो, ये शायद नामुमकिन होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramनिरूपा राय ने मां के रोल से ऐसी सुर्खियां बटोरी कि हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया.
लेकिन मां से परे क्या आपने उन्हें इस अवतार में देखा है?
निरूपा राय ने अपने जमाने में सिर्फ साड़ी ही नहीं, वेस्टर्न कपड़े भी पहने थे.
सबकी चहेती निरूपा की खूबसूरती का हर कोई कायल था.
मां के रोल से पहले निरूपा, देवी मां के रोल निभाती थीं, वहां भी हिट थीं.
लेकिन क्या आपको पता है, निरूपा राय नहीं उनके पति फिल्मों में आना चाहते थे.
लेकिन किस्मत को जैसे कुछ और ही मंजूर था. निरूपा Queen of Misery कहलाईं.
Pic Credit: urf7i/instagramनिरूपा की जोड़ी सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन के साथ हिट मानी गई.