315307350 581633523731861 4672136769774687949 n

मां ने रखी ऐसी शर्त, नीना गुप्ता ने कर ली शादी, 1 साल बाद टूट गया था रिश्ता

AT SVG latest 1

4 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

275375566 441679827738818 7540595671195652513 n

नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में पहली शादी के बारे में खुलासा किया है, जो साल भर भी नहीं चल पाई थी. इसके बारे में ज्यादा किसी को जानकारी नहीं है. 

65 की हुईं नीना गुप्ता

351762435 1027214615355434 6337787892498960282 n

नीना की पहली शादी काफी कम उम्र में हो गई थी और उसी साल उनका तलाक भी हो गया था. उस वक्त वो आईआईटी कॉलेज में संस्कृत में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही थीं.

314201256 1630574810694313 368072466974389224 n

उनके पहले पति का नाम अमलान कुसुम घोष था. जो उनके साथ ही पढ़ते थे. फिलहाल अमलान प्रोलॉजिक फर्स्ट कंपनी में सीईओ हैं. 

314908186 1209939473199046 7713635618094999703 n

नीना ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी में इस बारे में लिखा, 'अमलान और मैं छिपकर कैंपस, हॉस्टल और मेरे घर के पास मिला करते थे. उनके ग्रैंडफादर मेरी ही गली में रहा करते थे, इसलिए त्योहार और छुट्टियों में उनके पास आ जाते थे.'

340814821 123971887322641 857861408495858768 n

नीना के इस सीक्रेट रिलेशनशिप के बारे में एक फ्रेंड ने उनके घर पर बता दिया था. हालांकि इससे एक्ट्रेस को खास दिक्कत नहीं हुई लेकिन उनका श्रीनगर जाने का प्लान कैंसिल हो गया था.

356624725 1726070141164572 5516127690149824268 n

दरअसल नीना की मां ने शर्त रख दी थी कि वो अमलान के साथ बाहर तभी जा सकती हैं, जब वो दोनों शादी कर लें. नीना ने भी बिना सोचे समझे मां की शर्त मान ली और शादी कर ली. 

84983324 811320155940233 2906747183376739374 n

लेकिन यही उनकी भूल थी. नीना ने बताया कि- अमलान चीजों को अलग तरह से देखते थे. मुझे हमेशा लगता था कि हम सैटल हो जाएंगे और अपने परिवार पर फोकस करेंगे. लेकिन शायद मैं ज्यादा ही महत्वाकांक्षी हो गई थी.

324857439 747968343524355 7648203061087559250 n

मैंने कभी खुद को एक आम हाउसवाइफ की तरह नहीं देखा. मुझे जिंदगी में और भी बहुत कुछ चाहिए था. इसके बाद जब मैं थिअटर करने लगी तो मुझे मेरा रास्ता साफ नजर आने लगा.'

327622558 1115409885817571 4595208993025121900 n

बाद में नीना गुप्ता पूर्व वेस्ट इंडियन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में आईं, जिनसे उनकी बेटी मसाबा हैं. फिर काफी वक्त के बाद नीना ने विवेक मेहरा से शादी कर ली.