नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उनके नाम कई अचीवमेंट्स, दर्जनों अवार्ड दर्ज हैं. आज भी इंडस्ट्री में उनका नाम बोलता है.
पर करियर की ये ऊंचाई नसीर के बेटों को नसीब नहीं हुई. एक्टर के दोनों ही बेटों ने बॉलीवुड में कदम तो रखा लेकिन कामयाबी हासिल नहीं कर पाए.
20 साल की उम्र में प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म सात खून माफ से डेब्यू करने वाले विवान शाह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके बाद वो शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर फिल्म में दिखे.
खबरें थी कि विवान ने विशाल भारद्वाज के साथ तीन फिल्मों की डील भी की थी, लेकिन वो अब तक बन नहीं पाईं. आखिरी बार एक्टर अ सूटेबल बॉय में दिखे थे.
विवान का नाम शुरुआत में कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन के साथ जुड़ा था. फिर एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के साथ. लेकिन एक्टर ने कभी इनपर ऑफिशियल बयान नहीं दिया.
विवान भले ही अब तक बड़े स्टार ना बन पाएं हो, लेकिन वो अब भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो जल्द ही चार्ली चोपड़ा सीरीज और कोट फिल्म में नजर आने वाले हैं.
वहीं नसीरुद्दीन के बड़े बेटे इमाद शाह ने साल 2006 में यूं होता तो क्या होता फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन फिल्म को खास सफलता नहीं मिल पाई.
इमाद ने इसके बाद प्रकाश झा की दिल दोस्ती एकसेक्ट्रा की लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई. एक्टर आखिरी बार अ मैरिड वुमन सीरीज में नजर आए थे.
इमाद का 2006 में लोकल ट्रेन से गिरकर भयंकर एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनके सिर में काफी चोटें आई. उस दौरान एक्टर ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग लिव-इन रिलेशनशिप में थे.
इमाद और सबा अब भी अच्छे दोस्त हैं और अपना म्यूजिक बैंड चलाते हैं. इमाद बेहतरीन थियेटर आर्टिस्ट भी हैं.