18 April 2023 PC: Instagram

'टीवी की मंथरा', जिसे पति ने दिया धोखा-मौत के बाद 3 दिन तक सड़ती रही लाश 

ललिता पवार, जिन्हें अब तक की सबसे बड़ी वैम्प कहें तो गलत नहीं होगा. ये बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस थीं, जिसने बताया कि क्रूर सास क्या होती है.

Pic Credit: Getty Images

ललिता की दर्दनाक दास्तां

इन्हें टीवी की मंथरा के नाम से भी जाना जाता है. ललिता ने रामानंद सागर की रामायण में केकई को भड़काने वाली मंथरा का रोल अदा किया था. 

Pic Credit: Getty Images

ललिता ने अपने करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र से की थी, और कई बुलंदियों को छुआ. लेकिन उनकी जिंदगी का अंत इतना दुखद होगा ये किसी ने सोचा ना था. 

Pic Credit: Getty Images

वो इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन सेट पर हुए हादसे के कारण एक आंख खराब हुई और वो हिंदी फिल्मों की विलेन बन गईं. 

Pic Credit: Getty Images

सेट पर गलती से एक एक्टर के हाथों पड़े जोरदार थप्पड़ की वजह से ललिता का चेहरा एक साइड से पैरालाइज्ड हो गया. उनका तीन साल तक ट्रीटमेंट चला. 

Pic Credit: Getty Images

उनके करियर पर तो ब्रेक लगा ही, लेकिन निजी जिंदगी में भी तकलीफों का दौर जारी रहा. ललिता को दूसरा झटका तब लगा जब पति गणपत राव ने उनकी ही बहन से दूसरी शादी कर ली. 

Pic Credit: Getty Images

ललिता ने किसी तरह खुद को संभाला और जय कुमार गुप्ता से दूसरी शादी की. लेकिन फिर एक्ट्रेस को पता चला कि उन्हें मुंह का कैंसर है और वो पूणे शिफ्ट हो गईं. 

Pic Credit: Getty Images

ललिता को लगने लगा कि ये सब उनके साथ इसलिए हो रहा है, क्योंकि उन्होंने फिल्मों में कई बुरे किरदार निभाए हैं, लोगों को कितना बुरा व्यवहार दिखाया है. 

Pic Credit: Getty Images

24 फरवरी, 1998 को उन्होंने आखिरी सांस ली, इस दौरान वो पुणे वाले घर में अकेली रहती थीं. ना ही फैमिली ना ही बेटा, उनके पास कोई नहीं था. 

Pic Credit: Getty Images

उनके बेटे ने उन्हें लगातार कॉल किया, जब सामने से कोई जवाब नहीं मिला तो सभी उनके घर पहुंचे. दरवाजा खोला तो ललिता पवार की लाश पड़ी थी, जिन्हें मरे तीन दिन हो चुके थे. 

Pic Credit: Getty Images

ललिता की किस्मत में ढेरों सितम लिखे थे जिन्हें वो सारी उम्र सहती रहीं. उन्हें तो मौत भी सुकून भरी नहीं मिली. 

Pic Credit: Getty Images