बाथटब में दिया बच्ची को जन्म, कराया न्यूड फोटोशूट, बेबाक हैं कल्कि का अंदाज
कल्कि ने अपनी लाइफ में कई बिंदास और बेबाक खुलासे किए हैं. वो न्यूड फोटोशूट भी करा चुकी हैं.
कल्कि अभिव्यक्ति की आजादी को पूरी तरह से मानती हैं. वो कहती हैं जिसे करने में दिल को खुशी मिले वो करना जरूरी है.
कल्कि ने 38 साल की हैं और 10 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं.
कल्कि ने प्रेग्नेंसी के दौरान कई बिकिनी में कई फोटोशूट भी कराए थे. जिसे देख लोग हैरान रह जाते थे.
कल्कि एक बच्चे की मां हैं. साल 2020 में उन्होंने Sappho को बाथटब में जन्म दिया था.
कल्कि सोसायटी के नियमों को नहीं मानती, उन्होंने बेहद बोल्ड कदम उठाते हुए बिना शादी किए अपनी बेटी को जन्म दिया था.
Pic Credit: urf7i/instagramकल्कि ने बताया कि कैसे बेटी के पैदा होने के बाद वो बिखर सी गईं थीं.
वो हर पल उसके साथ रहना तो चाहती थीं, लेकिन अपने मन को इस नई चुनौती के लिए समझा नहीं पा रही थीं.
कल्कि ने ये भी रिवील किया था कि कैसे फिल्मों में अक्सर उन्हें होम ब्रेकर के तौर पर टाइप कास्ट कर दिया गया था. जिससे वो काफी फ्रस्ट्रेट हुई थीं.