नाबालिग से शादी करने का लगा आरोप, हंगामे के बाद ऐसे हुई थी Jr. NTR की मैरिज

18 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ सुपरस्टार और ऑस्कर विजेता Jr. NTR 20 मई को अपना 4वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं.  Jr. NTR अपनी एक्टिंग के दम आज लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. 

मुश्किलों भरी रही एक्टर की लाइफ

दुनियाभर में उनकी एक्टिंग का डंका बज चुका है. एक सक्सेसफुल स्टार होने की वजह से उनके पास वो सारी चीजें हैं, जो आलीशान लाइफ जीने के लिए होनी चाहिए.

पर एक वक्त था जब वो एक साथ कई मुसीबतों से लड़ रहे थे.  2011 में Jr. NTR की शादी तेलुगू चैनल के मालिक नर्ने श्रीनिवास की बेटी लक्ष्मी प्रणति से हुई थी.

पर जिस समय दोनों की सगाई हुई उस समय उनकी पत्नी महज 17 साल की थीं. शादी की खबरें सामने आईं, तो एक्टर को लेकर विवाद होने लगा. उनके खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी. 

कंट्रोवर्सी से बचने के लिए एक्टर ने लक्ष्मी प्रणति के 18 साल पूरे होने का इंतजार किया. इसके बाद 2011 में धूमधाम से शादी रचाई. अब दोनों के दो बेटे भी हैं. 

यही नहीं, 2009 में टीडीपी के कैंपेन करने के बाद जूनियर एनटीआर हैदराबाद से वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गहरी चोट आई थी. हालांकि, सबकी दुआओं से वो बाल-बाल बच गए. 

इसे इत्तेफाक कहें या किस्मत, 2009 में जिस जगह पर Jr. NTR का एक्सीडेंट हुआ था, 2018 में उसी जगह पर उनके पिता की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.

Jr. NTR अपने पिता हरिकृष्णा  के बेहद करीब थे, उनकी मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के भाई जानकी राम का निधन भी इसी जिले में कार एक्सीडेंट में हुआ था.

बहुत कम लोग जानते हैं कि NTR का पूरा नाम नंदमुरी तारक रामा है, उन्होंने 1991 में 'ब्रह्मार्षि विश्वामित्र' से चाइल्ड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था.

एक्टर की लाइफ में कई मुश्किलें आईं, पर वो हर चुनौती को पास करते गए. आज दुनिया में उनकी क्या वैल्यू है. सब जानते ही हैं.