6 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

चांदनी रात में बॉयफ्रेंड संग जाह्नवी कपूर, बर्थडे पर रिश्ता हुआ कंफर्म?

बॉयफ्रेंड का रोमांटिक पोस्ट

जाह्नवी कपूर आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. 

सोशल मीडिया पर यूं तो जाह्नवी के सभी सेलेब्स दोस्तों ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखकर विश किया है.

लेकिन एक पोस्ट ने सभी का ध्यान खींच लिया है. वो है उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया का. 

शिखर ने जाह्नवी के साथ मालदीव वेकेशन की एक ऐसी फोटो शेयर की जहां दोनों रोमांटिक पोज में खड़े दिख रहे हैं.

रात के वक्त खींची गई इस फोटो में दोनों समंदर किनारे खड़ें हैं और चांद की रोशनी में एक दूसरे का दीदार कर रहे हैं.

दोनों की ये फोटो बेहद ही खूबसूरत है. जाह्नवी की उड़ती जुल्फें अलग ही समा बांध रही हैं.

शिखर ने फोटो को इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट कर लिखा - हैप्पी बर्थडे. और दिल इमोजी भी दिया. 

शिखर ने इसके साथ ही अपनी प्यारी दोस्त जाह्नवी की आने वाली फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है.

जाह्नवी की साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ NTR 30 फिल्म आने वाली है. जिसका फर्स्ट लुक आज ही जारी किया गया है.