फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
24 नवंबर 2022
उम्र 40, तीन बच्चों की मां, कहां है बिकिनी में तहलका मचाने वाली ये मिस इंडिया
24 नवंबर 1981 को जन्मीं सेलिना जेटली आज 40 साल की हो चुकी हैं.
2001 में सेलिना में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.
इसके बाद सेलिना ने फरदीन खान के साथ जानशीन से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
इस फिल्म में सेलिना ने कई बिकिनी सीन्स दिए, उन्हें दूसरी जीनत अमान भी कहा जाने लगा था.
बावजूद इसके सेलिना को सफलता हासिल नहीं हुई, और उन्होंने पीटर हाग से शादी कर बॉलीवुड से दूरी बना ली.
सेलिना और पीटर के तीन बच्चे हैं. वो आखिरी बार 2012 में विल यू मैरी मी में नजर आई थीं.
सेलिना ने 2020 में शॉर्ट फिल्म सीजन्स ग्रीटिंग में छोटा सा रोल किया था, इसके बाद वो बॉलीवुड में वापसी के एक्साइटेड हैं.
इस शॉर्ट फिल्म के लिए सेलिना को फिल्मफेयर मिडल ईस्ट स्टार अचीवर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
सेलिना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो बॉलीवुड में वापसी करने के लिए एक अच्छे रोल का इंतजार कर रही हैं.
ये भी देखें
आम्रपाली संग की सीक्रेट सेकेंड वेडिंग, क्यों कुबूल कर मुकरे निरहुआ? मचा हंगामा
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...