बॉलीवुड में हीरो की लव-स्टोरीज तो बहुत देखी-सुनी जाती हैं, लेकिन कई ऐसे विलेन भी हैं जिनके प्यार की दास्तां आपका दिल जीत लेगी.
एक विलेन की लव स्टोरी
ऐसे ही एक मशहूर विलेन थे अमरीश पुरी, जिनका 12 जनवरी 2005 को ब्रेन हैमरेज के चलते निधन हो गया. एक्टर का जन्मदिन 22 जून को मनाया जाता था.
अमरीश की लव मैरिज हुई थी, लेकिन इस शादी के लिए अपने परिवार को मनाने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे. क्योंकि वो पंजाबी थे, वहीं पत्नी उर्मिला दक्षिण भारतीय.
बॉलीवुड में आने से पहले अमरीश बीमा कंपनी में काम करते थे. उर्मिला से उनकी पहली मुलाकात यहीं हुई. पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया था.
तमाम नाराजगी के बावजूद किसी तरह अमरीश ने अपने परिवार को राजी किया और साल 1957 में उर्मिला से शादी रचाई.
अमरीश के एक्टर बनने का सपना भी उर्मिला की वजह से ही पूरा हुआ. अच्छी नौकरी होने के बावजूद उनका मन नहीं लगा और वो अपने सपने पूरे करने निकल पड़े.
इस दौरान उर्मिला ने ही घर संभाला. अमरीश के पोते वर्धन बताते हैं कि स्ट्रगल में पूरा टाइम देने के लिए दादा को नौकरी छोड़नी पड़ी थी.
इसलिए घर चलाने के लिए उर्मिला ओवरटाइम किया करती थीं. ताकि घर का खर्च चलता रहे, कोई कमी ना आए. अमरीश अपनी पत्नी के इस योगदान को कभी नहीं भूले.
बॉलीवुड के मोगैंबो ने अपनी सक्सेस का क्रेडिट हमेशा पत्नी को दिया. वो हमेशा कहते थे कि- मैं हीरो बनूं ना बनूं लेकिन मेरे घर की हीरो तो मेरी बीवी ही है.