18 March, 2023 Photos: Instagram

कहां हैं मेड इन इंड‍िया गाने वाली अलीशा चिनॉय, कैसे बना था ये आइकॉनिक गाना?

कहां हैं अलीशा चिनॉय?

कुछ चीजों और गानों को सिर्फ 90s के किड्स ही समझ सकते हैं. जैसे 'मेड इन इंडिया' सॉन्ग, जिसे कभी भी सुनो मूड फ्रेश हो जाता है. 

1995 में आये इस गाने को अलीशा चिनॉय ने गाया था. इस गाने ने म्यूजिक इंडस्ट्री में वो तलहका मचाया कि अलीशा को 'क्वीन ऑफ इंडीपॉप' का खिताब दे दिया गया. 

'मेड इन इंडिया' सॉन्ग से सिर्फ अलीशा ही फेमस नहीं हुईं, बल्कि म्यूजिक वीडियो ने मिलिंद सोमन को भी घर-घर पॉपुलर कर दिया था. 

एक इंटरव्यू में अलीशा ने गाने पर बात करते हुए कहा था, वीडियो को केन घोष ने तैयार किया था. मैंने उनका कॉलर पकड़ा. कहा कि मुझे मिलिंद सोमन चाहिए, मुझे सांप चाहिए, हाथी, सब इंडियन चीजें चाहिए. 

म्यूजिक वीडियो जब बनकर तैयार हुआ, तो इसने इंडस्ट्री में एक जादू बिखेर दिया, जो पिछले कई साल से गायब था. 

अलीशा हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी की वजह से आई थीं, जिनके साथ उन्होंने कई हिट गाने दिए. 'क्वीन ऑफ इंडीपॉप' ने अनु मलिक संग भी कई गाने गाए हैं. 

अनु मलिक के साथ वो इंडियन आइडल और रॉकस्टार जैसे रियलिटी शोज में नजर आई थीं. एक इंटरव्यू में अलीशा ने अनु मलिक को हैवान बताते हुए उन पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 1986 में अपने मैनेजर राजेश झावेरी से शादी की थी. हालांकि, 8 साल बाद वो पति से अलग हो गई थीं. 

अलीशा चिनॉय की लाइफ में सब ठीक चल रहा था, तभी उनके पिता को कैंसर हो गया और उन्हें करियर से ब्रेक लेना पड़ा. 

अब वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और म्यूजिक वीडियोज के जरिए अपने करियर को नई उड़ान दे रही हैं. हैप्पी बर्थडे 'क्वीन ऑफ इंडीपॉप'.