1 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: यश राज फिलम्स
धूम 2 में ऐश्वर्या की अदाओं ने किया क्रेजी? ऐसे घटाया था वजन
ऐश्वर्या राय की धूम 2 में हद से ज्यादा पतली फिगर ने सभी को दीवाना बना दिया था. हर तरफ उन्हीं के चर्चे थे.
ऐश्वर्या ने फिल्म में काफी सेन्शुअस लुक्स लिए थे, उन्हें रिवीलिंग आउटफिट्स तक में देखा गया था.
ऋतिक रोशन के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी फिल्म में काफी पसंद किया गया था.
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐश ने उस दौरान 3 दिन में 10 किलो तक वजन घटाया था.
उस वक्त ऐश्वर्या की ट्रेनर रही दीपिका ने एक इंटरव्यू में उनके फिटनेस सीक्रेट्स खोले थे.
दीपिका ने बताया था कि उन्होंने ऐश को एक्सर्साइज के साथ डांस और योग-मेडिटेशन के डेली रूटीन पर डाला था.
खाने-पीने पर बहुत रोक ना लगाते हुए, हाई न्यूट्रीशन और लो-कैलोरी डायट दिया था.
दीपिका ने कहा था कि ऐश बहुत सुंदर हैं, बेकार खाने से वो उनका फेस खराब नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने आयुर्वेद और नैचुरोपैथी का इस्तेमाल किया था.
ऐश की मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने धूम 2 में सुनेहरी के कैरेक्टर से सभी को आज तक क्रेजी किया हुआ है.
ये भी देखें
जब पाकिस्तान से टकराया भारत, हुई बड़ी जंग, बॉलीवुड की इन फिल्मों में देख सकते हैं आप
GF संग लिवइन में रहने के लिए एक्टर ने झेली मुसीबतें, घर मिलना हुआ मुश्किल, बोला- मैं उदास...
'मैंने किसी का करियर बर्बाद नहीं किया', 'नेपोटिज्म का ब्रांड एम्बेसडर' कहे जाने से दुखी करण
'मोदी ने इनको बता दिया', ऑपरेशन सिंदूर पर कंगना रनौत का रिएक्शन, सेना को किया सलाम