ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इस 20 अप्रैल को शादी की 16वीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं. उन्हें बधाई देने का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है.
2007 में हुई इस शादी पर बच्चन परिवार ने काफी खर्चा किया था. ऐश्वर्या और अभिषेक की वेडिंग आज भी सबसे ग्रैंड सेलिब्रेशन्स में गिनी जाती है.
दोनों की शादी पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था. अंगूठी से लेकर आउटफिट तक, सब स्पेशयली डिजाइन करवाए गए थे. ये एकदम शाही शादी थी.
Pic Credit: Getty Imagesरिपोर्ट्स की मानें तो, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में 6-8 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. दोनों के कपड़ों तक पर रियल गोल्ड से कढ़ाई की गई थी.
Pic Credit: Getty Imagesऐश्वर्या ने शादी में मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई ट्रेडिशनल गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये बताई गई थी.
Pic Credit: Getty Imagesइस साड़ी में Swarovski crystals जड़े हुए थे. इसके साथ ही साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन कलर के असली धागे से काम किया गया था.
वहीं अभिषेक बच्चन ने अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी. इस पर भी गोल्ड का काम किया गया था.
ना सिर्फ इस रॉयल वेडिंग पर बल्कि सगाई की अंगूठी पर भी अच्छी खासी रकम खर्च की गई थी. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक कपल की सगाई की अंगूठी की कीमत करीबन 50 लाख रुपये थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या और अभिषेक के हाथ में जो मेहंदी लगी थी वो राजस्थान के सोजत से मंगवाई गई थी. 15 किलो हिना मेहंदी मुंबई में शादी से 5 दिन पहले पहुंचाई गई थी.