2016 में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका को अब हर कोई जानता है.
सिर्फ 5- 6 साल में रश्मिका की फैन फॉलोइंग ने आसामन छू लिया है.
रश्मिका को हर तरफ से 26वें जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं.
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने हाल ही में पुष्पा फिल्म में अपना जादू दिखाया था.
एक्ट्रेस जल्द ही बॉलावुड में डेब्यू करने वाली हैं.
राश्मिका अपने रहन-सहन में काफी मंहगे और लग्जरी शौक रखती हैं.
8 करोड़ के बंगले से लेकर राश्मिका के कलेक्शन में कई लग्जरी कारे हैं.
बता दें कि रश्मिका इन दिनों साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा के साथ कथित अफेयर को लेकर चर्चा में हैं..