मौसी से 'मां' बनी एक्ट्रेस, जीवनभर शादी ना करने का लिया बड़ा फैसला, ऐसा क्या हुआ? 

1 Oct 2023

Credit: गीताजंलि मिश्रा इंस्टाग्राम

हप्पू की उलटन पलटन शो में राजेश का रोल निभाने वाली कामना पाठक को गीताजंलि मिश्रा ने रिल्पेस कर दिया है.

एक्ट्रेस नहीं करेगी शादी 

 ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे बातें शेयर की. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो कभी शादी नहीं करेंगीं.

एक्ट्रेस के शादी ना करने की वजह उनकी बहन के बच्चे हैं. गीताजंलि बताती हैं- हार्ट अटैक की वजह से 2017 में मेरी बहन का निधन हो गया था. 

उस समय वो अपने पीछे दो बेटे छोड़ गई थी. एक की उम्र 14 साल थी और दूसरा पांच साल का था. बहन के जाने के बाद बच्चों की देखरेख के लिए कोई नहीं था. 

फिर मैंने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाई. मैं उन्हें गोद लेना चाहती हूं, पर कानूनी तौर पर मुझे ऐसा करने का अधिकार नहीं है.

इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं जिंदगीभर शादी नहीं करूंगी. मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इंसान या उसकी फैमिली बच्चों के साथ मुझे अपनाएगी.

 यही वजह है कि मैं शादी ना करके बहन के बच्चों के साथ रहकर उनकी परवरिश पर ध्यान दूंगी. 

 वाकई गीताजंलि ने जो किया है, वो करना हर किसी के लिए संभव नहीं है.