एक्ट्रेस ने लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन्स? 20 साल बाद बताई सच्चाई

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने फिल्म 'हवा' से बतौर चाइल्ड एक्टर डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 2003 में आई थी.

हंसिका ने लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन्स?

उसके कुछ साल बाद जब हंसिका थोड़ी बड़ी- बड़ी दिखने लगीं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

कहने लगे कि हंसिका ने ग्रोथ हॉर्मोन इंजेक्शन लिए हैं, जिससे वह तेजी से ग्रो कर पाएं. फिल्मी जगत में अपना करियर सेट कर पाएं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जब लोग उन्हें ये सब बोलकर ट्रोल करते थे तो उन्हें ये काफी अफेक्ट करता था. 

हंसिका ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- उस समय सोशल मीडिया इतना पॉपुलर नहीं हुआ करता था.

"पर जब अभी मेरी शादी की डॉक्यूमेंट्री बनी तो उसमें ये सब बातें उठाई गईं. मैंने कोई इंजेक्शन्स नहीं लिए."

"आज भी मुझे इंजेक्शन्स से डर लगता है. मैं टैटू नहीं करवा पा रही हूं, क्योंकि सुई से मैं घबराती हूं."

"ये क्या बात हुई कि मैं जल्दी ग्रोथ के लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन्स लिए. इसमें रत्तीभर भी कोई सच्चाई नहीं है."

"फिल्म डेब्यू किए 20 साल हो गए. मैं बड़ी नहीं होऊंगी क्या?" देखा जाए तो इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस थोड़ी नाराज नजर आईं.