'डिजाइनर्स कपड़े देने से मना करते थे, बुरा लगता था', मशहूर एक्ट्रेस का छलका दर्द

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 जून 2023

साउथ की जानी- मानी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा किया है. 

हंसिका का छलका दर्द

उन्होंने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के किसी भी फैशन डिजाइनर ने उन्हें कपड़े नहीं दिए. साथ ही उन्हें स्टाइल तक करने से मना कर दिया.

हंसिका ने कहा, "कुछ सालों पहले ये चीज मेरे साथ हुई थी. मैं जब डिजाइनर्स से कपड़ों के लिए कहती थी तो मेरे मुंह पर वो लोग कहते थे कि हम साउथ एक्टर्स को नहीं देते."

"पर पिछले कुछ सालों में साउथ एक्टर्स के प्रति लोगों के साथ फैशन डिजाइनर्स की भी अप्रोच बदली है."

हंसिका ने कहा- कल तक जो लोग मुझे कपड़े देने से मना करते थे आज वो चाहते हैं कि मैं उनके डिजाइन किए कपड़े ट्रेलर लॉन्च या पार्टीज में पहनूं.

"समय बहुत बदल गया है. कहते हैं कि ओह, आप लॉन्च पार्टी में जा रहे हो? हमारे कपड़े क्यों नहीं पहनते?"

हंसिका कहती हैं कि मैं किसी के प्रति गुस्सा नहीं रखती, फिर उनमें और मुझमें आखिर फर्क ही क्या रह जाएगा. 

"बस हां, जब उन लोगों ने मेरे साथ ऐसा किया तो मैंने यह जरूर ठान लिया था कि मैं मेहनत करूंगी, नाम बनाऊंगी और इन्हें दिखाऊंगी."

"आज मैं जिस मुकाम पर हूं, हर कोई मुझे अप्रोच करता है. आज मैं अपनी पसंद के स्टाइलिस्ट या डिजाइनर के कपड़े पहनती हूं."