22 March, 2023

शादी के बाद बदला एक्ट्रेस हंसिका का अंदाज, शॉर्ट्स में दिखा ग्लैम लुक


Credit- Instagram

हंसिका का ग्लैमरस अंदाज

हंसिका मोटवानी शादी के बाद हॉलीडे पर हैं. शादी में एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक की चर्चा थी. लेकिन अब वो वेस्टर्न वियर में दिख रही हैं. 

हंसिका ने इंस्टाग्राम पर हॉलीडे की तस्वीर शेयर की है. जहां डेनिम शॉर्ट और ऑफ शोल्डर टॉप में उन्हें देखा जा सकता है. 

एक्ट्रेस ने ये तो रिवील नहीं किया है कि वो वेकेशन के लिए कहां गई हैं. लेकिन समंदर किनारे उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं. 

शादी के बाद हंसिका का बदला हुआ लुक, चेहरे पर ग्लो साफ बता रहा है कि वो हैप्पी मैरिड लाइफ फुल एंजॉय कर रही हैं. 

हंसिका की शादी फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. अब ये शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अवेलेबल है. 

इसमें उन्होंने अपनी शादी से पहले मिले तानों पर भी बात की. फिलहाल हंसिका अपनी लाइफ का खूबसूरत फेज एंजॉय कर रही हैं.