फोटोज क्रेडिट: इंस्टाग्राम 15 Feb, 2023

सहेली का घर तोड़कर रचाई शादी? एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- विलेन नहीं हूं

हंसिका ने बयां किया दर्द

टेलीविजन-बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने पिछले साल बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग शादी रचाई थी. हंसिका संग सोहेल की दूसरी शादी है, उनकी पहली शादी रिंकी बजाज से हुई थी, जो एक्ट्रेस की अच्छी दोस्त भी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सहेली के पति संग अपना घर बसाने की वजह से हंसिका को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. वहीं अब हंसिका ने इसे लेकर रियलिटी शो 'लव शादी ड्रामा' में अपना दर्द बयां किया है. 

'लव शादी ड्रामा', 10 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो चुका है, जो हंसिका मोटवानी की लव लाइफ पर आधारित है. 

हाल ही में रियलिटी शो में हेटर्स पर बात करते हुए हंसिका कहती हैं, मैं सोहेल को पहले से जानती थी, इसका मतलब ये नहीं कि सारी गलती मेरी थी. 


आगे वो कहती हैं कि इन सबसे मेरा कोई वास्ता नहीं है. क्योंकि मैं एक पब्लिक फिगर हूं, इसलिए मुझ पर निशाना साधना काफी आसान है. मुझे विलेन की तरह पेश करना आसान था. 


हंसिका मोटवानी का कहना है कि वो सेलिब्रिटी होने की कीमत चुका रही हैं. 


एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनकी मां इस शादी के खिलाफ थीं, लेकिन उन्होंने किसी तरह अपने पेरेंट्स को शादी के लिए मनाया. 

हंसिका मोटवानी कहती हैं कि हर किसी की पर्सनल लाइफ होती है. इसलिए लोगों को किसी की पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर
करने की जरुरत नहीं है.

फिलहाल तो हंसिका ने अपनी लव लाइफ को लेकर यही बताया है. आगे देखते हैं कि रियलिटी शो में उनकी लाइफ को लेकर और क्या नया जानने को मिलता है.