21 Aug 2025
Photo: Instagram @ihansika
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में आई हुई हैं. पिछले कुछ समय से बिजनेसमैन पति सोहेल खतूरिया संग तलाक की खबरें वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram @ihansika
सोहेल ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. दोनों के बीच चीजें ठीक चल रही हैं. अब हंसिका ने अपने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @ihansika
दरअसल, हंसिका अपनी बेस्टफ्रेंड के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं. उन्होंने काफी समय के बाद खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. दोस्त के साथ वो वेकेशन पर खूब एन्जॉय भी करती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @ihansika
हंसिका ने खुद की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो बार काउंटर पर बैठी हैं. हाथ में फोन है और वो हंसती नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है.
Photo: Instagram @ihansika
हंसिका ने लिखा- मेरी जिंदगी पर जब मैं लोगों की राय पढ़ती हूं तो मेरी हंसी छूट जाती है. इसी के साथ हंसिका ने हंसने और हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है.
Photo: Instagram @ihansika
इस समय हंसिका, बाली में हैं. हालांकि, किसी भी फोटो में सोहेल तो नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन जिस तरह से हंसिका ने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है, उससे लगता है कि उनके और पति के बीच सबकुछ ठीक है.
Photo: Instagram @ihansika
हालांकि, हंसिका ने तलाक पर ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. लेकिन इतना जरूर है कि एक्ट्रेस अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं और वो वेकेशन एन्जॉय करने पर फोकस कर रही हैं.
Photo: Instagram @ihansika