बड़ी दिखने को लिये ग्रोथ हार्मोन इन्जेक्शन? ये है हंसिका मोटवानी का सच
हंसिका ने लिए थे हार्मोन इन्जेक्शन?
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी सीरीज लव शादी ड्रामा में नजर आ रही हैं. इस शो में उन्होंने अपने नाम से जुड़े हार्मोन इन्जेक्शन वाले विवाद पर बात की है.
शो के एपिसोड में एक्ट्रेस की मां इस बात से परेशान थी कि हंसिका के अपनी बेस्ट फ्रेंड के एक्स पति से शादी करने पर मीडिया में बातें हो रही हैं.
ऐसे में हंसिका ने अपनी मां को ग्रोथ हार्मोन इन्जेक्शन लेने वाले विवाद का उदाहरण देते हुए कहा कि हम इस विवाद से भी उस ही की तरह निपटेंगे.
एक्ट्रेस कहती हैं कि जब वो 21 साल की थीं तो बोला गया था कि उन्हें जल्दी बड़ा दिखने के लिए उनकी मां ने ग्रोथ हार्मोन इन्जेक्शन दिलवाए हैं.
वो कहती हैं कि एक सेलिब्रिटी होने का मतलब है ये सब झेलना. हमने तब भी इस फालतू बात का सामना किया था और आज भी कर लेंगे.
एक्ट्रेस की मां ने कहा कि अगर मैंने सही में अपनी बेटी को इन्जेक्शन दिलवाए हैं तो मैं टाटा, बिरला से ज्यादा अमीर हूं. जो लोग ये लिखते हैं उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं है.
हंसिका की मां ने ये भी कहा कि हम पंजाबी लोग हैं. हमारी बेटियां 12 से 16 साल की उम्र में बड़ी दिखने लगती हैं.
हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथुरिया से दिसंबर 2022 में शादी की थी. ये शादी जयपुर में रॉयल अंदाज में हुई थी.
अब हंसिका मोटवानी, डिज्नी हॉटस्टार के शो में नजर आ रही हैं. इस शो में उनकी शादी की तैयारी को दिखाया गया है.