27 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दुल्हन बनेंगी हंसिका मोटवानी, बैचलरेट पार्टी में छाया ग्लैमरस लुक
बॉलीवुड और साउथ की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी शादी कर रही हैं.
हंसिका 4 दिसंबर को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं.
लेकिन दुल्हनिया बनने से पहले हंसिका ग्रीस में अपने दोस्तों संग बैचलरेट पार्टी करने पहुंचीं.
हंसिका के साथ इस पार्टी में उनकी दोस्त थीं, जिन्होंने काफी मस्ती भी की.
इस पार्टी का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें उन्हें नाचते और दोस्तों के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है.
ग्रीस में हंसिका मोटवानी और उनकी दोस्तों ने अपनी जिंदगी का बेहतरीन समय बिताया.
सभी ने घूमने फिरने के साथ-साथ रीलैक्स करने पर भी ध्यान दिया.
इससे पहले हंसिका को माता की चौकी में भी देखा गया था. उनका मकसद शादी से पहले भगवान का आशीर्वाद लेना था.
हंसिका मोटवानी अपनी शादी को प्राइवेट रखने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने अभी तक इस बारे में बात नहीं की है.
ये भी देखें
एकतरफा प्यार में करण जौहर, छलका दर्द, बोले- इससे कमबख्त कोई चीज न बनी है...
शादी के 6 साल बाद प्लान किया बेबी, दीपिका पर नहीं था प्रेग्नेंसी का दबाव, बोलीं- मेरी बॉडी...
कौन हैं पलक तिवारी का 'रोमियो'? बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है गोल्ड मेडल
टूटी 11 साल की शादी, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? बोलीं- बाहर नहीं जाती