हंसला मेहता बॉलीवुड के चंद लोकप्रिय और सक्सेसफुल डायरेक्टर्स में शुमार हैं. इन दिनों उनकी सीरीज स्कैम 2003 काफी चर्चा में हैं. वेब शो 30 हजार करोड़ का घोटाला करने वाले अब्दुल करीम तेलगी की कहानी है.
डायरेक्टर संग राजीव गांधी का रिश्ता
अनफ़िल्टर्ड बाय समदीश को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने सीरीज की सक्सेस और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों पर खुल कर बात की.
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता दीपक सुबोध मेहता का देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी संग खास कनेक्शन था. उन्होंने कहा- राजीव गांधी एक पायलट थे. इसलिए वो और मेरे पिता अच्छे दोस्त हुआ करते थे.
उन्हें मीठा काफी पसंद था. वो आइसक्रीम के काफी शौकीन थे. खासकर सांताक्रूज की गोकुल आइसक्रीम. वो जब भी मुंबई आते, तो हमें बाहर ले जाते. हर फ्लेवर की आइसक्रीम ऑर्डर करते. आइसक्रीम का एक कंटेनर घर भी ले जाते.
उन दिनों पर बात करते हुए हंसल ने कहा- मुझे याद है जब इंदिरा गांधी का निधन हुआ, तो पिता ने कहा कि मुझे दिल्ली जाना चाहिए. पर वो नहीं गए.
उन्हें एहसास हो चुका था कि राजीव गांधी अब पूरी तरह से पॉलिटिक्स में आ चुके हैं. हंसल बताते हैं कि जब संजय गांधी की डेथ हुई, तो उसके बाद भी उनके पिता राजीव गांधी से मिलते रहे थे.
डायरेक्टर कहते हैं कि संजय गांधी की डेथ के बाद राजीव गांधी ने राजनीति को ही अपना जीवन बना लिया था.
डायरेक्टर का कहना है कि राजनीतिक फैमिली से होने के बावजूद राजीव गांधी एक साधारण इंसान की तरह रहना पसंद करते थे.