पहलगाम हमले पर बोले PAK एक्टर्स- ये दर्द हमारा भी है, इंसानियत को चुनें, दुआ करें

24 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर में हड़कंप है. हमले में कई मासूमों की जान गई. ऐसे में देशभर में शोक पसरा हुआ है. वहीं पाकिस्तान को लेकर भारत सरकार कड़े कदम उठा रही है.

हानिया ने किया रिएक्ट

इस बीच हमले पर भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी सितारों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक्ट्रेस हानिया आमिर और मावरा होकेन ने इसपर बात की है. एक्ट्रेसेज का कहना है कि ये दर्द हमारा भी है

अपनी इंस्टा स्टोरी पर हानिया आमिर ने लिखा, 'कहीं भी हुई ट्रैजडी हम सभी के लिए ट्रैजडी है. इस हमले से जिन मासूमों की जिंदगी पर असर पड़ा है मेरी दुआएं उनके साथ हैं.'

'जब मासूमों की जान जाती है तब ये दर्द सिर्फ उनका ही नहीं होता, हम सबका होता है. हम कहां से आते हैं फर्क नहीं पड़ता. दर्द की भाषा एक ही है. दुआ हैं हम हमेशा इंसानियत को चुनें.'

'सनम तेरी कसम' फेम मावरा होकेन ने लिखा, 'इस हमले से जिन परिवारों का नुकसान हुआ मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. एक पर आतंकी हमला, सब पर आतंकी हमला है.'

हानिया और मावरा के अलावा एक्टर फरहान सईद और उसामा खान ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है और मृतकों के परिवार को संवेदनाएं भेजी हैं.

पहलगाम में हमले के बाद से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भी बॉयकॉट करने की मांग तेज हो गई है. फवाद ने भी हमले की निंदा की है.