30 Apr 2025
Credit: Hania Aamir
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में आई हुई हैं. पहलगाम हमले पर भारत को सपोर्ट दिखाने के बाद पाकिस्तानी आवाम की ओर से हानिया को काफी कुछ सुनने को मिला था.
पहलगाम में जबसे आतंकी हमला हुआ है, तभी से पाकिस्तान और इंडिया के बीच तनाव बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में अब हानिया का इंडिया में इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है.
हानिया के अलावा माहिरा खान का भी इंस्टाग्राम अकाउंट शामिल है. हालांकि, माहिरा की ओर से अबतक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
सिर्फ हानिया और माहिरा ही नहीं, बल्कि अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, सजल अली और इमरान अब्बास का भी इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में सस्पेंड कर दिया गया है.
जबकि पाकिस्तानी एक्टर फवाद का इंस्टाग्राम अकाउंट अब तक एक्टिव है. सभी पोस्ट्स बखूबी दिखाई दे रही हैं. फवाद, वाणी कपूर के साथ फिल्म 'अबीर गुलाल' में नजर आने वाले थे, लेकिन फिल्म बैन कर दी गई है.
हानिया की इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' में हानिया नजर आने वाली थी. लेकिन अब उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है.
मालूम हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम में सैलिनायों पर आंतकवादियों ने हमला कर दिया था. उन्होंने धर्म पूछकर गोलियां बरसाईं थीं.
इस हादसे में 26 लोगों ने अपना जान गंवा दी. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. वहीं, हानिया की बात करें तो हानिया एक बड़ी पाकिस्तानी स्टार हैं.
एक्ट्रेस ने कई हिट सीरियल्स दिए हैं. इसमें 'कभी मैं कभी तुम' से लेकर 'परवाज है जुनून' तक शामिल है. हानिया की रैपर बादशाह से काफी अच्छी दोस्ती है.