नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मोस्ट अवेटेड फिल्म हड्डी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वो ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आ रहे हैं.
हड्डी का ट्रेलर रिलीज
Snapinsta.app_video_10000000_1728731757560441_1503224073015884743_n (1)
Snapinsta.app_video_10000000_1728731757560441_1503224073015884743_n (1)
ट्रेलर की शुरुआत नवाज के दमदार लुक और डायलॉग से होती है. वो कहती हैं- पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं? हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है.
'और हमारा श्राप बहुत भयानक और उससे भी भयानक जानते हो क्या होता है? हमारा बदला.'
ट्रेलर में नवाज एक ऐसे ट्रांसजेंडर का रोल अदा करते दिखे, जो पैसों के लिए ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी में शामिल होता है और फिर धीरे-धीरे खूंखार बन जाता है.
हड्डी में अनुराग कश्यप और ईला अरुण भी दमदार परफॉर्मेंस देते दिखाई दिए.
ट्रेलर में कुछ शॉट्स आपका मन विचलित कर सकते हैं. वहीं इसके लास्ट सीन में नवाज जिस तरह जमीन में बैठ कर रोते हैं, वो देखकर मन भारी सा हो जाता है.
हड्डी में जिस तरह नवाज अपने किरदार में डूबे दिख रहे हैं. वो देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म ओटीटी पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
हड्डी 7 सितंबर को जी5 पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन अक्षत अजय शर्मा ने किया है.
एक बार फिर से अपने फेवरेट एक्टर की माइंड ब्लोइंग एक्टिंग देखने के लिए रेडी हैं ना?