Snapinsta.app 320214546 632994211843101 3810704099974378735 n 1080

'हड्डी' का दमदार ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगी नवाज की एक्टिंग

AT SVG latest 1

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मोस्ट अवेटेड फिल्म हड्डी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वो ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आ रहे हैं. 

 हड्डी का ट्रेलर रिलीज

Snapinsta.app_video_10000000_1728731757560441_1503224073015884743_n (1)

Snapinsta.app_video_10000000_1728731757560441_1503224073015884743_n (1)

WhatsApp Image 2023 08 23 at 2.28.09 PM

ट्रेलर की शुरुआत नवाज के दमदार लुक और डायलॉग से होती है. वो कहती हैं- पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं? हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है.

WhatsApp Image 2023 08 23 at 2.30.48 PM

'और हमारा श्राप बहुत भयानक और उससे भी भयानक जानते हो क्या होता है? हमारा बदला.'

WhatsApp Image 2023 08 23 at 2.28.52 PM

ट्रेलर में नवाज एक ऐसे ट्रांसजेंडर का रोल अदा करते दिखे, जो पैसों के लिए ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी में शामिल होता है और फिर धीरे-धीरे खूंखार बन जाता है.

anurag kashyap

हड्डी में अनुराग कश्यप और ईला अरुण भी दमदार परफॉर्मेंस देते दिखाई दिए.

WhatsApp Image 2023 08 23 at 2.32.55 PM

ट्रेलर में कुछ शॉट्स आपका मन विचलित कर सकते हैं. वहीं इसके लास्ट सीन में नवाज जिस तरह जमीन में बैठ कर रोते हैं, वो देखकर मन भारी सा हो जाता है.

Nawaaaa

हड्डी में जिस तरह नवाज अपने किरदार में डूबे दिख रहे हैं. वो देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म ओटीटी पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

ill arun...

हड्डी 7 सितंबर को जी5 पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन अक्षत अजय शर्मा ने किया है.

Zee itt

एक बार फिर से अपने फेवरेट एक्टर की माइंड ब्लोइंग एक्टिंग देखने के लिए रेडी हैं ना?