23 Aug 2025
PHOTO: Screengrab
गुरु रंधावा इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर में से एक हैं. लेकिन इन दिनों वो अपने नए गाने Azul को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
नए गाने में वो एक फोटोग्राफर के रोल में हैं. वीडियो में वो स्कूल गर्ल के प्यार में दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत स्कूल गर्ल के बबलगम फुलाने और ग्रुप फोटो के लिए इंतजार करने से होती है.
PHOTO: Screengrab
इसके बाद गुरु रंधावा का किरदार आता है, जो एक फोटोग्राफर है और एक आखिरी स्टूडेंट का इंतजार कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
वो छात्र यानी लड़की आती है और अपनी डांस मूव्स दिखाती है, जिसे फोटोग्राफर ध्यान से देखता है.
PHOTO: Screengrab
अगले सीन में वो लड़की कजुअल कपड़ों में नजर आती है और अपने डांस मूव्स सबका ध्यान खींचती है.
PHOTO: Screengrab
गाना और उसके डांस स्टेप्स बहुत लोगों को पसंद आए, लेकिन इसमें स्कूल गर्ल और फोटोग्राफर के रिश्ते को जिस तरह दिखाया गया, वो लोगों को रास नहीं आया.
PHOTO: Screengrab
कई लोगों को मानना है कि इससे समाज पर बुरा असर पड़ता है. स्कूल गर्ल का सेक्सुल एंगल दिखाना गलत है. वहीं कई लोगों ने कहा कि शर्म आनी चाहिए आज भी लोगों की ये सोच है.
PHOTO: Screengrab
कुछ यूजर्स ने कहा कि गुरु रंधावा अच्छे सिंगर हैं. उनसे इस तरह के गाने की उम्मीद नहीं थी.
Video: Instagram @gururandhawa